जल संस्थान पर फोड़ा मटका
देहरादून, । रायपुर विकासखंड के माजरी माफी, मोहकमपुर, डोईवाला विधानसभा के अनेक गांवों में पेयजल की समस्याओं पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न किये जाने के विरोध में क्षेत्रवासियों ने जल भवन पर मटका फोड़ कर प्रदर्शन किया और धरना दिया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने जल भवन में तालाबंदी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। यहां केशर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एन के गुसांई के नेतृत्व में क्षेत्रवासी नेहरू कालोनी स्थित जल भवन में इकटठा हुए और वहां पर मटका फोडकर प्रदर्शन किया तथा संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन प्रेषित किया। आज ग्रामसभा माजरी माफी के लोगों ने उत्तराखण्ड जल संस्थान, जल भवन, बी ब्लाक, नेहरू कालोनी पंहुच कर पीने के पानी की समस्या को लेकर वहां प्रदर्शन कर संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि ग्रामसभा माजरी माफी के मोहकमपुर कलां, कलिंगा विहार, कृष्ण विहार, उत्तरांचल एन्कलेव सहित अनेक क्षेत्रों में संस्थान से लगातार पत्राचार व अधिकारियों से फोन पर बात करने के बाद भी वहां के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि मोहकमपुर कलां के अंत में टयूबवेल होने के बावजूद वहां की जनता बूंद-बूंद पनी को तरस रही है। कई बार फोन करने पर संस्थान की ओर से पानी का टैंकर भिजवाया जाता है लेकिन वहां की आबादी के हिसाब से उस टैंकर का पानी पर्याप्त नहीं होता और कई जगह ऐसी भी है जहां टैंकर पंहुच भी नहीं पाता। उनका कहना था कि उन्होंने टैंकर से नहीं बल्कि उनके यहां लगे नलकूपों में पानी चाहिए। उन्होंने मांग की कि मोहकमपुर कलां में नया ट्यूबवेल लगाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस विषय में युद्ध स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई है जो चिंता का विषय है। वक्ताओं का कहना है कि माजरी माफी,मोहकमपुर सहित रायपुर व डोईवाला विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत अनेक गांवों की जल समस्या को हल नहीं किया गया है और इसके बावजूद अधिकारियों ने आमजनता की इस मूलभूत समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जो कि खासतौर पर हर वर्ष गर्मियों के मौसम में आक्रोश का कारण बनता है। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने कहा कि जल भवन व अन्य अधिकारियों व आमजनता के सामने ही आपके अधिशासी अभियंता ने समिति पदाधिकारियों के साथ अगली ही सुबह संकटग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने की बात कही थी, जो सरासर सफेद झूठ साबित हुआ। उनका कहना है कि यदि शीघ्र ही जल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी प्रदेश के मा0मुख्यमंत्री का डिफेंस कालोनी स्थित निजी आवास पर प्रदर्शन व धरना देने को मजबूर व विवश होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।इस अवसर पर तालाबंदी व प्रदर्शन करने वालों में एन के गुसाईं के अतिरिक्त दीपा हटवाल,समीर मुखर्जी,चन्द्र प्रकाश रानी बहुगुणा मंजू गुसाईं एम एस नेगी जीवन सिंह बिष्ट मनोज ठाकुर वाई एस बिष्ट रेखा बहुगुणा बसन्ती देवी बैजयन्ती रजनी देवी मंजू उनियाल उमेद सिह राणा शकुन्तला पंवार उमा नेगी विमला रावत पुष्पा पंवार लक्ष्मी तडियाल पुष्पा रावत आरती नेगी सुषमा राणा सुन्दरी दवी अवतार मियां ज्ञान सिह बिष्ट बीरा देवी परविन्द्र सुरेन्द्र सिंह नेगी ओमप्रकाश डोबरियाल कन्हैया लाल थपलियाल उर्मिला देवी आदि शामिल थे।