अश्लील वीडियो बनाकर महिला दोस्त को किया ब्लैकमेल, जबरन रचाई शादी
फरीदाबाद । सहकर्मी से दोस्त बने युवक पर युवती ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने, उसकी अश्लील वीडियो बनाने और उस वीडियो से ब्लैकमेल कर तीन साल तक शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जबरन शादी करने का आरोप
मामले में युवती ने जबरन शादी करने का भी आरोप लगाया है। दो साल तक युवती के चुप रहने और मंदिर में जबरन शादी की बात पुलिस को हजम नहीं हो रही। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
पार्टी के बहाने से बुलाया
एसजीएम नगर निवासी युवती ने पुलिस को बताया है कि सेक्टर-11 स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी के दौरान उसकी सुनील नाम के युवक जान पहचान हुई। नौकरी छोड़ने के बाद भी सुनील उससे फोन बातचीत करता था। 12 जुलाई 2015 को सुनील ने उसे ग्रीन फील्ड में एक पार्टी के बहाने से बुला लिया। वहां पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी। जिसे पीकर वह बेसुध हो गई।
मोबाइल में बना ली अश्लील वीडियो
इसका फायदा उठाकर सुनील ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल में अश्लील वीडियो बना ली। जब वह होश में आई तो सुनील ने वीडियो सार्वजनिक करने की बात कहकर उसे मुंह बंद रखने की धमकी दी। इसके बाद वह वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। युवती का आरोप है कि फरवरी 2017 में सुनील ने उसके साथ मंदिर में जबरन शादी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।