भाजपा के सोशल मीडिया विभाग ने जिला संयोजक एवं सह संयोजकों की घोषणा की
देहरादून, । भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया विभाग द्वारा अपने जिला संयोजकों एवं सह संयोजकों के नामों की घोषणा की गयी है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार की सहमति से सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक नवीन ठाकुर द्वारा सभी जिलों की सोशल मीडिया पदाधिकारियों की घोषणा सूची जारी की गई है। जिला सयोजक एवं सह सयोजकों के रूप में उत्तरकाशी के लिए क्रमशः दिनेश बेलवाल व नितिन पंवार, चमोली के लिए तेजेंद्र सिंह व महेंद्र सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग संदीप कठैत व महेंद्र कुमार, टिहरी रविंद्र चैहान व आदर्श रौतेला, देहरादून ग्रामीण प्रदीप वर्मा व प्रवीण पंवार, देहरादून महानगर आशीष शर्मा व आर्नोल्ड लाजरस, ऋषिकेश जयंत शर्मा व मोनिका गर्ग, हरिद्वार मनोज शर्मा व गौरव पुंडीर, रुड़की विकास प्रजापति व आलोक गौतम, कोटद्वार कैलाश खुल्बे व मनोज खत्री, पिथौरागढ़ मनोज मेहता व युधिष्ठिर चंद, बागेश्वर पंकज पांडे व मनीष रौतेला, रानीखेत प्रदीप सिंह मावड़ी व कैलाश उप्रेती, अल्मोड़ा कृपाल सिंह बिष्ट व निखिल कुमार टम्टा, चंपावत सौरभ गुप्ता व आकाश सक्सेना, नैनीताल संजय पांडे व श्रुति तिवारी, काशीपुर पंकज शर्मा व जगबीर सिंह उधमसिंह नगर विकास कुकरेजा व धर्मेंद्र आर्य को जिम्मेदारी दी गयी है ।