भाजपा ने वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर हमले की कड़ी निंदा की
देहरादून, । प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने कहा कि कांग्रेस के कुछ मुख्यमंत्रियों द्वारा सार्वजनिक रूप से धमकी दिए जाने के बाद श्री गोस्वामी पर हमले की कोशिश हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कभी देश के प्रधानमंत्री को डंडे से पीटने की बात करते हैं, तो कभी चौकीदार चोर है जैसे अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। मगर जो बात कांग्रेस के अनुकूल ना हो और कांग्रेस को आइना दिखाने वाली बात हो तो वो बर्दाश्त नहीं कर सकती है। कांग्रेस अपने विरुद्ध उठने वाली हर आवाज़ को हर कीमत पर दबाना व कुचलना चाहती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण देश में आपातकाल लागू किया जाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने दोहरे चरित्र को बार – बार उजागर किया है। अर्णब गोस्वामी प्रकरण से उसका चेहरा फिर बेनकाब हो गया है।