अपने गिरेबान में झांके भाजपा : महेश जोशी
देहरादून। कांग्रेस नेता महेश जोशी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत द्वारा कांग्रेस पर की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा की । उंन्होने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में रहकर अपनी जिम्मेवारी का बखूबी से निर्वहन कर रही है और लगातार सरकार को झकजोरने का कार्य कर रही है लेकिन त्रिवेंद्र सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है । उंन्होने कहा कि प्रदेश में क्वारन्टीन सेंटर की दुदशा है ।जिसको लेकर वहाँ पर रह रहे लोगों द्वारा काफी रोष व्यक्त कर चुके है ।आज बाला वाला में एक युवक की आत्महत्या काफी दुःखद है । जो दूसरी दुघर्टना है । सरकार की लापरवाही से खुद सरकार को क्वारन्टीन होना पड़ा ।सम्पूर्ण कोरोनाकाल में सरकार की भूमिका काफी नकारात्मक तथा लापरवाहपूर्ण रवैया रहा । प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है ।अब लोकडाउन में छूट से व प्रवासियों के लगातार आने से संक्रमण लगातार बढ़ रहा है लेकिन सरकार की लचर व्यवस्था से संक्रमण की रोकथाम के प्रभावी कदम नही उठाये जा रहे । शहर देहरादून में जिस तरह की तैयारी होनी चाहिये थी वो कही दिखाई नही दे रही । सेनीटॉइजेशन के नाम पर खानापूर्ती हो रही है अभी भी शहर का अधिंकाश हिस्सा सेनीटॉइजेशन से अछूता है । उंन्होने सरकार से नियमित सेनीटॉइजेशन की मांग की । प्रदेश कांग्रेस कोरोनाकाल में शुरू से ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में पूरे प्रदेश भर में गरीब जनता के बीच पहुंच कर उन्हें जरूरी सामान मुहैया करा रही है और आर्थिक मदद भी कर रही है । आज देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है ऐसी विषम परिस्थितियों में सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर कांग्रेस का सहयोग लेना चाहिये जिससे प्रदेश की जनता को कोरोना महामारी से निजात मिल सके ।