भाजपा नेता कैंट विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए बने मसीहा ,50वे दिन लगातार जारी है राशन वितरण

इंडिया वार्ता।
देहरादून। ग्रामीण क्षेत्र की पीड़ा जिसके दिल में हो वह उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की शुद्ध ले ही लेता है। आज जहाँ लोग घरों में हैं वही एक ऐसा शख्स भी हैं जो लॉक डाउन में आम जनता के साथ गरीब तबके बुजुर्ग लोगों तक राशन को पहुचा रहा है जनता के जनप्रिय भाजपा नेता कैंट विधानसभा के लोगों को बड़ी राहत दे रहे है। उन्होने यह कार्य लॉकडाउन के प्रथम दिन से ही प्रारम्भ किया था जो लगातार आज 50वे दिन भी जारी है इसी क्रम आज कैंट विधानसभा के जनप्रिय नेता दिनेश रावत आम लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नही है वह हर जरूरत मंद को राशन मुहैया करा रहे है।भाजपा नेता ने कैंट विधानसभा के अलावा भी काफी जगह राशन का वितरण किश है आज इसी क्रम में बढ़ते हुए उन्होने 50 वे दिन भी लगातार एफआरआई कालोनी में जरूरतमंदों मोदी रशन किट मास्क एवं सैनिटाईजर का वितरण किया उन्होने कहा अपने देश की संस्कृति के अनुरूप जनता के हित में कार्य करेगें राशन वितरण के दौरान मोदी जी मंत्र के तहत दो गज की दूरी है जरूरी का पालन भी बखूबी किया गय। उन्होनें कहा बूथ स्तर तक जरूरतमंदों तक पहुचेगें इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजयुमों कार्यकर्ता धीरज बिष्ट, बूथ अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण , हिमम्मत सिंह भन्डारी, पिताम्बर, धर्मेन्द्र एवं अन्य कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *