भाजपा नेता ने राहुल के खिलाफ दायर की अवमानना याचिका
नई दिल्ली । एक भाजपा नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दाखिल कर मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करे। मामला चार सीनियर जजों की प्रैस वार्ता से जुड़ा है।
भाजपा नेता अजय अग्रवाल बोफोर्स मामले में भी एक दशक से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने 2014 में रायबरेली से कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। उनका कहना है कि राहुल ने चार जजों की कांफ्रेस पर जो टिप्पणी की, उससे जनता की न्यायपालिका में आस्था को ठेस पहुंच सकती है।
गौरतलब है कि 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार जजों जस्टिस जे चेलमेश्वर, रंजन गोगोई , मदन बी लाकुर व कुरियन जोसेफ ने प्रैस वार्ता कर केसों के बंटवारे पर सवाल उठाया था। उसके बाद राहुल गांधी ने चार जजों की बात को बेहद महत्वपूर्ण करार दिया था। जस्टिस जे चेलमेश्वर ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की हालत में सुधार नहीं हुआ तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।