भाजपा सरकार लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ से घबराई : कांग्रेस प्रवक्ता

रायपुर-दिल्ली। विधानसभा के विशेष सत्र को रिपोर्टिंग करने गए पत्रकारों एवं कांग्रेस पार्षद एमआईसी सदस्य मिलिंद गौतम के साथ पुलिस के दुर्वव्यवहार और बद्तमीजी की कड़ी निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ से घबराई हुई है। जनता के सामने खुल रहे सरकार की विफलताओं से बौखलाई तानाशाही रवैया अपना रही है लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ को मिले अभिव्यक्ति की आजादी का दमन कर रही है।कलम और कैमरे से सामने आ रही सरकार की असफलता को रोकने बंदूक का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि  विधानसभा सत्र को कवरेज करने गए पत्रकार एवं कांग्रेस पार्षद एमआईसी सदस्य मिलिंद गौतम के साथ पुलिस ने जो दुर्वव्यवहार बद्तमीजी किया वह निंदनीय है। इसके पहले भी भाजपा के सांसद पुत्र ने पत्रकार माता पिता के साथ मारपीट किया एवं पत्रकार को जान से मारने की धमकी दिया था। हाल ही में बलौदा बाजार जिला के विकास यात्रा को कवरेज करने गए पत्रकार के साथ थाना प्रभारी ने मारपीट किया एवं उनके कैमरे  छीनकर फेंक दिया।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के संरक्षण में भाजपा समर्थित कुछ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस पत्रकारों को डराने धमकाने भयभीत करने काम कर रहे है। सरकार के खिलाफ जनता की बात रखने वाले निर्भीक पत्रकारों को भयभीत कर डराकर मौन करने में असमर्थ होने पर उनके कार्य संस्थानों से उनका स्थांतरण राज्य के बाहर करने दबाव डाला जा रहा है। कई ऐसे पत्रकार है जो इस सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें इस लड़ाई के लिए अपने नौकरियों से भी हाथ धोना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *