केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों ने जनता को गुमराह करने व ठगने का काम कियाः जोशी

देहरादून,। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने भाजपा की राज्य व केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि भाजपा की दोनों सरकारों ने अपने कार्यकाल में जनता को गुमराह करने व ठगने का काम किया है।  प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री कभी आपस में लड़ते हैंं तो कभी खनन माफिया को संरक्षण देने के लिए थाने में जाकर पुलिसकर्मियों से मार पिटाई करते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे भाजपा की केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ही जनता की समस्याओं के प्रति कभी भी गम्भीर नहीं रही है। उन्होंनें कहा कि पांच साल बाद जब चुनाव आये हैं तो प्रधानमंत्री फिर से जनता को अपने जुमलों से गुमराह करने की चेष्टा कर रहे है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूद्रपुर मे अपने चुनावी भाषण में उत्तराखण्ड राज्य के एक भी ज्वलंत मुद्दे को नहींं छुआ। उन्होंने आज फिर 2014 के लोकसभा चुनाव के झूठे वादों की याद दिलाई जिसे जनता जरूर याद रखेगी। मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 में राज्य की जनता ने पांचों लोकसभा सीटों से भाजपा के उम्मीदवारों को विजयी बनाया परन्तु वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे नही ंउतर पाये तथा जनता से जुडे मुद्दों को भी संसद में उठाने में फिसड्डी साबित हुए। मथुरादत्त जोशी ने कहा कि भाजपा के पांचों सांसद अपने पूरे कार्यकाल में कोई ऐसी छाप नहीं छोड पाये जिससे जनता उन्हें दुबारा चुनने की सोचे। भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने जहां अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में मात्र 10 प्रश्न उठाये वहीं माला राज्यलक्ष्मी ने 33, अजय टम्टा ने 69, भुवन चन्द्र खण्डूरी ने 104 तथा रमेश पोखरियाल निशंक ने 389 सवाल ही जनता से जुडें उठाये। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के बडे नेता अपनी चुनावी सभाओं में मोदी के नाम पर एक बार फिर से जनता को गुमराह करने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे जनता को राहत मिलती उल्टे मंहगाई, बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का नेटबंदी का फैसला हो या जीएसटी का उसने जनता की मुश्किलें बढाने का ही काम किया। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है राज्य के मंत्री ही कानून का मजाक उडाते दिख रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण प्रदेश के शिक्षा मंत्री द्वारा खनन माफियाओं के संरक्षण के लिए थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला है। पत्रकार वार्ता के दौरान डीएवी महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष शिवराज चौहान ने टिहरी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *