आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ऑफिस सील, हिरासत में 2 अधिकारी
नोएडा । लेबर सेस का भुगतान करने में आनाकानी करने पर प्रशासन ने आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम दादरी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग व नोएडा पुलिस टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए आम्रपाली ग्रुप के सेक्टर-62 स्थित कार्यालय से सीईओ ऋतिक कुमार सिन्हा व निदेशक निशांत मुकुल को हिरासत में ले लिया। दोनों को दादरी तहसील की हवालात में रखा गया है। लेबर सेस की धनराशि का भुगतान करने पर दोनों को मुक्त किया जाएगा।
चार करोड़ 29 लाख रुपये की देनदारी
आम्रपाली समूह पर श्रम विभाग की चार करोड़ 29 लाख रुपये की देनदारी है। समूह ने विभाग को लेबर सेस का लंबे समय से भुगतान नहीं किया है। धनराशि जमा कराने के लिए विभाग ने आम्रपाली समूह को नोटिस जारी किया। इसके बावजूद समूह की ओर से रकम का भुगतान न होने पर विभाग ने उसके खिलाफ आरसी जारी की थी। इसके बाद भी आम्रपाली समूह ने रकम जमा कराने के लिए कोई पहल नहीं की।
सोमवार को तहसीलदार दादरी पीएल मौर्य के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम व नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस आम्रपाली के सेक्टर 62 स्थित कार्यालय पहुंची। टीम ने बिल्डर को रकम जमा कराने के लिए करीब एक घंटे का वक्त दिया।
भुगतान में नाकाम होने पर टीम ने आम्रपाली समूह के सीईओ ऋतिक कुमार सिन्हा व निदेशक निशांत मुकुल को हिरासत में ले लिया। दोनों को लेकर टीम दादरी तहसील पहुंची और उन्हें हवालात में बंद कर दिया। एसडीएम दादरी अमित कुमार ने बताया कि धनराशि का भुगतान होने तक दोनों हवालात में बंद रहेंगे।