केदारनाथ हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा कई घरों के चिराग बुझे

देहरादून। उत्तराखंड में देर रात केदारनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से दो मोटर साइकिल व एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। जिसमें तीन लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं कई लोग लापता थे।  पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम सुबह होते ही फिर रेस्क्यू में जुट गई है। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने पांच और शव बरामद किए। पुलिस शवों की शिनाख्त में लगी हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि यह संख्या अभी और बढ़ सकती  है।जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात गौरकुंड हाईवे पर भूस्खलन प्रभावित जोन चंडीकाधार में चट्टान का बड़ा हिस्सा (बोल्डर) टूट गया, जिसकी चपेट में आकर दो मोटर साइकिल पर सवार पांच सवारियां और एक कार गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। तीन गंभीर घायलों को खाई से निकाल एंबुलेंस हेल्पलाइन 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे में मृतकों के नाम

1-मोहम्मद हरशीद खान (21) पुत्र हसन मोहम्मद, ग्राम व पोस्ट बराकलान, जिला इटावा, उत्तर प्रदेश।
2-बीरू लाल (42) पुत्र मदन लाल, निवासी मैखंडा, थाना गुप्तकाशी।
3-सुरजीत सिंह (26) पुत्र ललित शर्मा, निवासी चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश।
4-रविकुमार (25) पुत्र सुखपाल सिंह, निवासी शीशम झाड़ी, मुनिकीरेती, ऋषिकेश।
5- उमा जोशी (47) पत्नी स्व. एलपी जोशी, निवासी जवाहरनगर, अगस्त्यमुनि।
6- मोहित त्यागी पुत्र बलिस्टर त्यागी, निवासी ग्राम हृदयपुर मंडोला, जिला गाजियाबाद, यूपी।
7-विशाल त्यागी पुत्र संजय त्यागी, निवासी ग्राम हृदयपुर मंडोला, जिला गाजियाबाद, यूपी।
8-जयपाल पुत्र रिसाल सिंह, निवासी रेहमान थाना, सितावली, जिला सोनीपत, हरियाणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *