जियो फोन के पीछे है गजब का है बिजनेस प्लान, जानें- क्या है इसके पीछे की गणित

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ग्रुप की 40 वीं सालाना आम महासभा में जियो फोन क्या लॉन्च किया पूरे टेलीकॉम सेक्टर में हलचल मच गई है. मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है जियोफोन यूजर को फ्री में दिया जाएगा. इसके लिए 1500 रुपए सिक्योरिटी मनी जमा करना होगा जिसे तीन साल बाद वापस कर दिया जाएगा. इसके पीछे उनका दावा है कि फ्री में मिली चीज का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है इसलिए यह फैसला लिया गया है. इस फोन की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी और सितंबर इसे ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. अंबानी ने कहा कि हर साल 50 लाख लोगों तक इसको पहुंचाने का लक्ष्य है.

इसके पीछे गजब का है बिजनेस प्लान
लोगों को भले ही लग रहा है कि 1500 रुपए की सिक्योरिटी मनी कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इसके पीछे रिलायंस का समूह का गजब का प्लान है. मान लीजिए एक करोड़ लोगों ने भी इसको फोन बुक कराया तो अब अंदाजा लगा लीजिए कि कितना रुपया उसके पास तीन साल के लिए इकट्ठा हो जाएगा और उस पैसे को इन्वेस्ट कर कितना पैसा कमाएगा और लोगों से मिलने वाला पैसा बिना किसी ब्याज के तीन साल वापस किया जाएगा. मतलब साफ है कि ग्राहकों के ही पैसे से रिलायंस टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस एक बड़े मार्केट पर कब्जा करेगा.

Feature Phone की खास बातें-
इस फीचर फोन में कम्‍पैक्‍ट डिजाइन, 4वे नेवीगेशन, एसडी कार्ड स्‍लॉट जैसी कई सुविधाएं हैं. कुछ खास सहूलियतों पर एक नजर :
अल्‍फान्‍यूमेरिक की पैड
4 वे नेविगेशन
कम्‍पैक्‍ट डिजाइन
2.4″ QVGA डिस्‍प्‍ले
बैटरी एंड चार्जर
SD कार्ड स्‍लॉट
कैमरा
माइक्रोफोन और स्‍पीकर
हेडफोन जैक
कॉल हिस्‍ट्री
फोन कॉनटैक्‍ट
रिंगटोन
टॉर्च लाइट
एफ एम रेडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *