टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश
नई दिल्ली(21 जुलाई): बीसीसीआई ने क्रिकेटरों , कोचों, प्रसारकों तथा राज्य संघों सहित विभिन्न कार्यों के लिये जून माह में अपने 25 लाख रूपये से अधिक के भुगतान का ब्योरा गुरूवार को सार्वजनिक कर दिया।
– ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 2015-16 में देश से बाहर मैच खेलने के लिये एक करोड़ एक लाख रूपये का भुगतान किया गया है तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को करीब एक करोड़ 12 लाख रूपये का भुगतान किया गया है।
– इसी समयावधि में उपकप्तान अजिंक्या रहाणे को एक करोड़ 10 लाख रूपये का भुगतान किया गया है। वहीं पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले को अप्रैल माह के लिये 48 लाख 75 हजार रूपये का भुगतान किया गया है।
– भारतीय क्रिकेटरों में मनीष पांडे(29.57 लाख), सुरेश रैना(32.82), अमित मिश्रा(42.20), भुवनेश्वर कुमार(67.99), उमेश यादव(83.63), मुरली विजय(34.79) रूपये के भुगतान किये गये हैं। इंडियन प्रीमियर लीग की टीम और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स को आईपीएल -10 के लिये दूसरी किश्त में 22 करोड़ 86 लाख रूपये और इस बार खिताब जीतने के लिये ईनामी राशि के तौर पर 34 करोड़ 29 लाख रूपये का भुगतान किया गया है।
– वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स को दूसरी किश्त के तौर पर 21 करोड़ और तीसरे स्थान पर रहने के लिये 15 करोड़ 75 लाख रूपये का भुगतान किया गया है।
– विदेशी खिलाडिय़ों को आईपीएल-2016 में खिलाडिय़ों को रिलीज करने के लिये भी भुगतान किया गया है जिसमें दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट संघ को करीब चार करोड़ और न्यूजीलैंड क्रिकेट को करीब एक करोड़ 36 लाख रूपये दिय गये हैं। इन सबके अलावा बोर्ड ने आस्ट्रेलिया सीरीज के लिये कमेंटेटरों की फीस के रूप में शेन वार्न, मार्क बुचर और ब्रेट ली को 47 लाख 80 हजार रूपये दिये हैं। बोर्ड ने पंजाब, तमिलनाडु, हैदराबाद, मुंबई और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघों को वनडे और टेस्ट मैचों के आयोजन के लिये भी भुगतान किये हैं।