बजाज फिनसर्व ने #JustEMI wali Sparkling Diwali अभियान की घोषणा
- 10,00 से अधिक आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स, डिस्काउन्ट, छूट, कैशबैक, वाउचर और उपहारों का लाभ उठाएं
- गेम्स खेलें और आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका पाएं
देहरादून ।जाज फिनसर्व की ऋण एवं निवेश शाखा बजाज फाइनैंस लिमिटेड ने जस्ट ईएमआई वाली स्पार्कलिंग दीवाली अभियान की घोषणा की है, जिसके तहत उपभोक्ता ऑनलाईन या बजाज फिनसर्व के पार्टनर्स स्टोर्स में 1,000 से अधिक आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।एक महीने तक चलने वाला यह अभियान 50 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को इन्सटेन्ट फाइनैंस का विकल्प उपलब्ध कराकर उन्हें खरीददारी का अनूठा अनुभव प्रदान करेगा, उपभेक्ता अपने ईएमआई नेटवर्क कार्ड का इस्तेमाल कर बजाज फिनसर्व के ईएमआई नेटवर्क या देश के 1,800 से अधिक शहरों में फैले 90,000 से अधिक रीटेलरों पर खरीददारी कर सकते हैं।जस्ट ईएमआई अभियान के दौरान उपभोक्ता बिग बाज़ार, बुक माय शो, पिज़्ज़् हट, बास्किन रोबिन्स आदि के वाउचरभी जीत सकते हैं। वे बजाज फिनसर्व के ईएमआई नेटवर्क कार्ड के साथ खरीददारी कर रु 3,000 तक का कैशबैक और रु 1,200 तक के वाउचर भी पा सकते हैं।मेक माय ट्रिप पर लेनदेन करने वाले उपभोक्ता डोमेस्टिक होटल बुकिंग पर रु 10,000 तक छूट तथा डोमेस्टिक फ्लाईट टिकट की बुकिंग पर रु 8,000 तक की राशि पर रु 400 तक छूट पा सकते हैं। उपभोक्ता 10 करोड़ रु तक के ऑनलाईन प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स का लाभ भी उठा सकते हैं। ये ऑफर 28 अक्टूबर 2019 तक उपलब्ध होंगे।अभियान के तहत कंपनी ने वर्चुअल ईएमआई नेटवर्क टाउन डेस्टीनेशन का निर्माण भी किया है जो उपभोक्ताओं को ईएमआई पर कई तरह के उत्पाद उपलब्ध कराकर अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।उपभोक्ता 4 विभिन्न गेम चैलेंजेज़ में हिस्सा लेकर रोज़ाना आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका भी पा सकते हैं। इन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए उपभोक्ताओं को साईन इन कर रजिस्टर करना होगा और अपना गेम चुनकर अधिकतम पाइन्ट्स बनाने होंगे।अभियान की शुरूआत पर अनूप साहा, प्रेज़ीडेन्ट, कन्ज़्यूमर बिज़नेस, बजाज फाइनैंस लिमिटेड ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए हम इन्सटेन्ट ईएमआई फाइनैंसिंग के ज़रिए भुगतान को आसान और प्रत्यास्थ बनाना चाहते हैं। इससे उन्हें त्योहारों के दौरान अपनी पसंद के उत्पाद खरीदने में मदद मिलेगी।’