चीन और पाकिस्तान पर योग गुरु बाबा रामदेव के तीखे बोल
रुड़की : योग गुरु बाबा रामदेव ने सभी देशवासियों से अपील की है कि चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया जाए और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा।
दरअसल, योग गुरू बाबा रामदेव दिल्ली से लौटते वक्त रुड़की के एक अस्पताल में अपने नवजात भतीजे को देखने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत होते हुए चीन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देशवासियों को चीन की वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए।
साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों को लेकर कहा कि जिस तरह से हमारे जवानों की शहादत हो रही है। अगर ऐसे में पाकिस्तान से युद्ध करने की नौबत आती है तो भारत को अपने कदम पीछे नहीं हटाने चाहिए।