दिल्ली की 70 विधानसभाओं में अटल काव्यांजलि कार्यक्रमों का आयोजन होगा
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली भाजपा 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर की अवधि को लोक सेवा में समर्पित करेगी। इस अवधि में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पार्टी, “स्वच्छता ही सेवा“ के उद्देश्य के प्रति समर्पित होकर दिल्ली के विभिन्न कोनों में स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित करेगी। कल प्रातः 9.30 बजे दिल्ली में पार्टी ने सभी 280 मंडलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छता संदेश कार्यकर्ताओं एवं नागरिक संगठनों को सामूहिक रूप से दिखाने की व्यवस्था की गई है, जिसके उपरान्त दिल्ली में स्वच्छता ही सेवा श्रृंखला प्रारम्भ होगी जो 2 अक्टूबर तक चलेगी।
दिल्ली के विभिन्न भागों में आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का संयोजन प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल देखेंगे। उन्होंने कहा कि इस “स्वच्छता ही सेवा“ श्रृंखला का प्रारम्भ कल भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल करेंगे और 23 प्रमुख स्थानों पर पार्टी के राष्ट्रीय नेता, दिल्ली के सांसद, प्रदेश पदाधिकारी और अन्य नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
16 सितम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में दिल्ली के सभी 14 जिलों में सभी 70 विधानसभाओं में अटल काव्यांजलि कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दुष्यंत गौतम एवं दिल्ली के सभी सांसद, प्रदेश महामंत्री और वरिष्ठ नेता अलग-अलग स्थानों पर सम्मिलित होंगे। इस अटल काव्यांजलि श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन व्यवस्था प्रदेश महामंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता और उपाध्यक्ष जय प्रकाश एवं अभय वर्मा देखेंगे।