कर्नाटक में कांग्रेस को मिला एक और विधायक
बेंगलुरु। कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र सीट फिर कांग्रेस के पास चली गई है। यह वही सीट है जहां कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक फ्लैट से करीब 10 हजार फर्जी मतदाता परिचय-पत्र मिले थे। पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। इसमें आरआर नगर के कांग्रेस विधायक और वर्तमान प्रत्याशी एन मुनीराथना का नाम भी आया था। मुनीराथना ने 41162 वोट से चुनाव जीता।
फर्जी मतदाता परिचय पत्र मामले में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर चंद्रभूषण कुमार ने अपनी जांच पूरी कर चुनाव आयोग को इसकी रिपोर्ट भेज दी थी। चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर संजीव कुमार ने कहा था कि इस समय चुनाव आयोग के पास कई रिपोर्ट हैं. इस समय कुछ भी कहना सही नहीं होगा। जैसे ही सही समय आएगा हम जानकारी सार्वजनिक करेंगे। इस मामले में कांग्रेस विधायक मुनिराथना का कहना था कि मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में 40 हजार पेम्पलेट बांटे थे। इनमें मुझे वोट देने की अपील की गई थी। ये पेम्पलेट आपको मेरे विधानसभा के हर घर में मिलेंगे।