आनंद ने मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को लेकर सवाल उठाए
देहरादून, । आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को लेकर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा महज एक दिखावा है उन्होंने कहा जो सरकार पिछले साढे 4 साल में जनहित में कोई कार्य नहीं कर पाई वह अब बचे हुए 6 महीने में क्या कर सकेगी ? उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल की विफलता के कारण ही त्रिवेंद्र रावत को अपनी मुख्यमंत्री पद की सीट से हाथ धोना पड़ा था अब तीरथ सिंह रावत झूठी और कोरी योजनाएं का बखान कर रहे हैं उन्होंने कहा आचार संहिता को लगने में लगभग 6 माह का समय शेष है इतने कम समय में कोई भी विकास कार्य नहीं कराए जा सकते। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार द्वारा पिछले 4 साल क्यों नहीं काम किया गया ? क्यों सरकार सोती रही उन्होंने इसे ठश्रच् के अंदरूनी कलह की वजह भी बताया उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत का उत्तराखंड में सरकार बनाने का सपना पूरा होने वाला नहीं है और इस बार चुनाव में ठश्रच् बुरी तरह से हारेगी क्योंकि जनता जान चुकी है कि उनके साथ चुनावी घोषणाएं कर छलावा किया गया है और उत्तराखंड की जनता इस बार आम आदमी पार्टी को समर्थन देने जा रही है।