अमृत योजना तेजी से चला रहे रघुबर
रांची। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास अमृत योजना को तेजी से लागू कर रहे हैं। राजधानी रांची में गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. शहर के 70 फीसदी इलाकों में पाइपलाइन पहुंच चुकी है और जो जगह बाकी हैं, वहां वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर के 70 फीसदी इलाकों में पाइपलाइन से पानी सप्लाई हो रहा है, बाकी जगहों पर बोरिंग और टंकी के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है। साथ ही टैंकर की मदद भी ली जा रही है। अमृत योजना के तहत 24 घंटे पानी देने की योजना पर काम तेजी से चल रहा है। रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा, रांची नगर निगम के 53 वार्ड के 70 फीसदी इलाकों में पाइपलाइन पहुंची है, हमने 3 साल में कई इलाकों में बोरिंग और मोटर लगाकर पानी की व्यवस्था की है। हमारे पास 70 टैंकर हैं, जिससे हम स्लम इलाकों में पानी की व्यवस्था करते हैं। जलापूर्ति समस्या दूर करने के लिए कॉल सेंटर बनाया जा रहा है। आमलोगों के लिए टोल फ्री नंबर 18003456530 जारी किया जाएगा।