अमित शाह का महासम्पर्क अभियान
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महासंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है। सबसे पहले शाह बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड लेकर संपर्क फॉर समर्थन के तहत गुरुग्राम में पूर्व थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के घर पहुंचे।उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर 28 मई को समर्थन के लिए संपर्क फॉर समर्थन अभियान शुरू किया गया है। पूर्व थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात कर अमित शाह ने मोदी सरकार की कामयाबियां साझा कीं। साथ ही 2019 के लिए बीजेपी और मोदी सरकार के लिए समर्थन मांगा। इस अभियान के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी देश के जाने माने लोगों से संपर्क करेंगे। इनमें ब्यूरोक्रेट्स, पूर्व सेना अधिकारी, विद्वान और अन्य क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियों को शामिल किया गया है। नेता खुद लोगों के घर जाएंगे और पार्टी तथा सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत कराएंगे।