अकेले पड़े अमरिंदर सिंह? सिद्धू के प्रमोशन से पहले सोनिया ने पंजाब में इन दिग्गजों को साधा
नई दिल्ली, अमृतसर। जैसे ही नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस की कमान संभाली, पार्टी के सूत्रों ने कहा कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य के कांग्रेस सांसदों से बात की। कहा जाता है कि सिद्धू को राज्य इकाई में शीर्ष पद पर बिठाने से पहले सोनिया गांधी ने उनकी शिकायतें सुनीं। सांसदों, जिनमें मनीष तिवारी, प्रताप सिंह बाजवा, रवनीत बिट्टू, गुरजीत औजला और अमर सिंह शामिल थे, ने पार्टी प्रमुख से राज्य के वरिष्ठ नेताओं को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया था। वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी आलाकमान से मिलने का समय मांगने के के बाद टेलीफोन पर बातचीत हुई।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को घोषणा की थी कि क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू सुनील जाखड़ की जगह पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर काम करेंगे। इसके साथ चार कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई।