ऑलवेदर रोड का पुश्ता दोमंजिले मकान के ऊपर गिरा,एक ही परिवार के तीन लोग काल के गाल में समाये

ऋषिकश, । ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंडोलाखाल में ऑल वेदर रोड का भारी भरकम पुश्ता टूटकर एक दो मंजिले मकान के ऊपर गिर गया, जिससे कमरे में सो रहे तीन भाई बहनों की मलबे में दबकर मौत हो गई। साथ ही पत्थरों की चपेट में उनके पिता धर्म सिंह भी आ गए। उन्होंने शोर मचाकर लोगों को मदद के लिए बुलाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से तीनों भाई बहनों के शव निकाल लिए। मृतकों में धर्म सिंह के दो बच्चे और उनके साडू की एक बेटी शामिल हैं। शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे हिंडोलाखाल के खेड़ागाड गांव के धर्म सिंह शौच के लिए मकान से बाहर निकले ही थे कि उनके दो मंजिला मकान के ऊपर ऑलवेदर रोड का पुश्ता मलबे के साथ आ गिरा। इस दौरान कमरे में सो रहे तीनों भाई-बहनों को बाहर आने का मौका नहीं मिल पाया और पलभर में ही धर्म सिंह नेगी का पुत्र अंकित (18) और विनीता (25) के साथ ही उनके साडू देवली निवासी (नरेंद्रनगर) कमल सिंह की लड़की नीलम (18) मलबे में दब गए। पत्थरों की चपेट में आकर धर्म सिंह भी चोटिल हो गए। सड़क के भारी-भरकम पुश्ते के मलबे से मकान दबने से बेसुध धर्म सिंह ने होश संभालते ही शोर मचाना शुरू कर दिया। हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नरेंद्रनगर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पांच बजे मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड, आपदा राहत दल और एसडीआरएफ ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंचे कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने घटना के प्रति दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद पांच बजे मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड, आपदा राहत दल और एसडीआरएफ ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *