आप पर दुष्प्रचार का आरोप : देवेंद्र भसीन
देहरादून । भाजपा ने आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार में गंगा को एस्केप चैनल घोषित किए जाने के बारे में ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से भाजपा सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों की भर्त्सना करते हुए कहा कि इस प्रकार का भ्रामक प्रचार आम आदमी पार्टी के चरित्र का हिस्सा है। उसे अपना बयान वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा एक टेलीफोन नंबर से लोगों को फोन से रिकॉर्ड किया हुआ मैसेज दिया जा रहा है कि हरिद्वार में गंगा नदी को एस्केप चैनल घोषित करने का कार्य प्रदेश की भाजपा सरकार का था और आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए आंदोलन से सरकार ने अब अपना निर्णय वापस लिया है। उन्होंने कहा कि यह बयान शरारतपूर्ण और राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। इस बात को सभी लोग जानते हैं कि गंगा नदी को हरिद्वार में एस्केप चैनल घोषित करने का कार्य प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किया था। इस बारे में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुछ समय पूर्व संतो के बीच जाकर सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती भी मानी थी। डॉ. भसीन के मुताघ्बकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि हम गंगा को अपनी संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग व पहचान मानते हैं। गंगा जहां एक ओर आधे देश को जल देती है, वहीं यह हमारी आस्था का केंद्र है। हमारी सरकार इसे पुनः प्रतिष्ठा प्रदान करेगी और इसे फिर नदी घोषित किया जाएगा।