उत्तराखंड के चारों धाम को जोड़ने वाले अॉल वेदर रोड प्रोजेक्ट को झटका
देहरादून । उत्तराखंड के चारों धाम को जोड़ने वाले अॉल वेदर रोड प्रोजेक्ट को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के आदेशों पर रोक लगाते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है। वहीं ऑल वेदर रोड पर रोक मामले में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने जल्द ही सरकार के द्वारा अपना पक्ष रखने की बात कही गई है।
राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना अॉल वेदर रोड प्रोजेक्ट को रोके जाने की बात कही जा रही हो लेकिन असलियत यह है कि अॉल वेदर रोड प्रोजेक्ट का काम जारी रहेगा। वहीं आदेश के बाद प्रोजेक्ट में कोई भी पेड़ नए आदेशों तक काटा नहीं जा सकेगा। इसके साथ ही जहां पर पेड़ काटने की जरुरत नहीं है, वहां पर काम जारी रहेगा। ऐसा माना जा रहा है अधिकतर काम जहां पर हो रहा है, वहां पर पेड़ों का कटान पूरा हो चुका है। इसी के चलते वहां पर काम जारी रहेगा और चौड़ीकरण भी होता रहेगा। सरकार इस मामले में 25 नवंबर तक अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट में रख देगी। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के पास कोई आदेश नहीं आया है। मुख्य सचिव का कहना है कि जो भी उच्चतम न्यायालय का आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा। बता दें की चारों धाम को जोड़ने वाली बन रही ऑल वेदर रोड पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को जोड़ने के लिए यह रोड बनाई जा रही है। जस्टिस आरएफ नरीमन और जस्टिस अब्दुल नजीर की पीठ ने देहरादून बीके एक एनजीओ ग्रीन दून की विशेष अनुमति याचिका पर आदेश जारी करते हुए केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।