सभी 14 तरह के दस रुपये के सिक्के वैध, आरबीआइ ने बैंकों को दिए ये निर्देश
नई दिल्ली । दस रुपये के असली नकली सिक्कों की उहापोह के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने फिर स्पष्ट किया है कि उसकी तरफ से जारी सभी 14 तरह के सिक्के वैध हैं। आरबीआइ ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपनी शाखाओं को इन्हें स्वीकार करने का निर्देश जारी करें।
रिजर्व बैंक ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि केंद्रीय बैंक को इस बात की सूचना मिली है कि व्यापारी और जनता दस रुपये के सिक्कों को स्वीकार करने से हिचक रही है। इस तरह के सिक्कों में असली नकली को लेकर काफी भ्रम पैदा हो गया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि अब तक सरकारी टकसालों से दस रुपये के 14 तरह के सिक्के ढाले और जारी किये गये हैं। ये सभी विभिन्न प्रकार की थीम पर आधारित हैं। 14 तरह के डिजाइन वाले ये सभी सिक्के कानूनी तौर मान्य हैं।
रिजर्व बैंक इससे पहले 20 नवंबर 2016 को भी एक बयान में जनता से दस रुपये के सिक्कों को स्वीकार करने का आग्रह कर चुका है। रिजर्व बैंक ने उस वक्त भी कहा था कि दस रुपये के सभी तरह के सिक्कों को बेहिचक स्वीकार किया जा सकता है। सभी तरह के सिक्कों की अपनी अपनी खासियत है और उन्हें विशेष डिजाइन प्रदान किया गया है।
ऐसे हैं 14 तरह के सिक्के
-श्रीमद राजचंद्र के 150वें जन्मदिवस पर जारी
-नेशनल आर्काइव के 125वें वर्ष के अवसर पर जारी
-स्वामी चिन्मयानंद की जन्म शती के अवसर पर जारी
-डॉ. बीआर अंबेडकर की 125वीं वर्षगांठ पर जारी
-इंटरनेशनल योगा डे पर जारी
-महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से लौटने के सौ वर्ष पूरा होने पर जारी
-क्वॉयर बोर्ड की डायमंड जुबली पर जारी
-श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की सिल्वर जुबली पर जारी
-भारतीय संसद के 60 वर्ष पूरा होने के अवसर पर जारी
-सामान्य सिक्कों की नई श्रृंखला जारी
-रिजर्व बैंक के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर जारी
-होमी भाभा के जन्मशती वर्ष पर जारी
-‘विविधता में एकता’ शीर्षक के साथ दो धातुओं के मिश्रण वाला सिक्का
-‘कनेक्टिविटी एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी’ शीर्षक के साथ दो धातुओं के मिश्रण वाला सिक्का