Alert: उत्तराखंड में अगले चार दिन बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
देहरादून। प्रदेश में अगले चार- दिन बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रह सकता है। विशेषकर पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जतायी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 30 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल रहेंगे।राज्य के कुमाऊं क्षेत्रों में कुछ स्थानों और गढ़वाल में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की चेतावनी है। वहीं 1 मई को प्रदेश में पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि शेष जगह मौसम शुष्क रहेगा। 2 और 3 मई को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 2 मई को कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं और 3 मई को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है।