जल्द ही समाजवादी रथ पर यात्रा को निकलेंगे अखिलेश यादव

लखनऊ । मिशन 2019 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही प्रदेश में रथयात्रा पर निकलेंगे। 27 जनवरी को तहसील केंद्रों पर धरने के बाद सपा संघर्ष की धार को और तेज करेगी। सूबे में बिगड़ी कानून व्यवस्था के अलावा किसानों और युवाओं की समस्याओं को लेकर सपा आरपार में मूड में है।

गुरुवार को पार्टी दफ्तर में पत्रकारों से रूबरू अखिलेश आक्रामक अंदाज में दिखे। उनकी नाराजगी पुलिस के रवैये को लेकर अधिक थी। कहा, सपा के कार्यकर्ताओं का जानबूझ कर उत्पीडऩ किया जा रहा है। पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध अखिलेश ने कहा कि आलू फेंकने के मामले में दस हजार सपा कार्यकर्ताओं की फोन कॉल्स चेक करने का दावा करने वाले पुलिस अधिकारी राजधानी में लगातार डकैती व हत्या होने के बाद फोन कॉल्स की जानकारी क्यों नहीं लेते। पुलिस अपराधी को पकडऩे के बजाए भाजपा नेताओं को खुश करने में लगी है।

शायद टाइपराइटर खराब है

अखिलेश ने राजभवन को लेकर भी नाराजगी जताई। जब उनसे पूछा गया कि सपा शासनकाल में राज्यपाल अक्सर पत्र लिखते रहते थे, इस पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि अब शायद उनका टाइपराइटर खराब है। इससे पूर्व अखिलेश ने बताया कि सपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्यपाल से मिलकर प्रदेश के हालात से अवगत भी करा चुका है। अब समझ में नहीं आ रहा कि कौन सी संस्था के पास जाकर अपनी बात कहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *