एम्स ऋषिकेश ने विश्व एड्स दिवस पर सामुदायिक जनजागरुकता अभियान चलाया

ऋषिकेश । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की ओर से विश्व एड्स दिवस पर सामुदायिक जनजागरुकता अभियान चलाया गया।  इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं बरतने को प्रेरित किया गया। शनिवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने अपने संदेश में कहा कि संस्थान समुदाय आधारित जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा देगा, जिससे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने लोगों को एड्स की बीमारी के प्रति जागरूक रहने के साथ ही इससे जुड़े स्वास्थ्य परीक्षणों के लिए भी जागरूक किया।एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने किसी भी व्यक्ति को संबंधित रोग की आशंका हो तो इसकी जांच कराने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में स्थापित इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर आईसीटीसी में इस लाइलाज बीमारी की जांच व परीक्षण करा लेनी चाहिए। संस्थान के सामुदायिक एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर देहरादून और राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र रायवाला में मरीजों, उनके तिमारदारों व अन्य लोगों को एड्स की बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। इसमें एम्स के स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया, दूसरी ओर संस्थान में एड्स को लेकर इस साल की थीम ‘नो युवर स्टेटस’ थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में नर्सिंग कॉलेज की 70 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संस्थान की डीन एकेडमिक व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुरेखा किशोर ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम शीघ्र घोषित किए जाएंगे और अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर डा.महेंद्र सिंह, डा.मीनाक्षी खापरे,डा.प्रदीप अग्रवाल, डा.योगेश आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *