अग्रवाल ने किया गढ़वाली गीत कालू तिल के पोस्टर का विमोचन

देहरादून, आजखबर। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सुर लहर यूट्यूब चैनल के गढ़वाली गीत कालू तिल के पोस्टर का विमोचन किया गया जिसका प्रसारण लोहडी के दिन सूरलहर यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। इस गीत का फिल्मांकन उत्तराखंड के विभिन्न रमणीक स्थलों पर किया गया है जिसका मकसद उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाना एवं लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए पर्यटन को बढ़ाना है। इससे अधिक से अधिक संख्या में उत्तराखंड में ही फिल्मों की शूटिंग हो सके। गीत के मुख्य भूमिका में दक्षिण फिल्मों की अभिनेत्री सुष्मिता एवं उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध संगीतकार गायक विकास भारद्वाज द्वारा किया गया। अभिनेत्री सुष्मिता को सुरलहर के प्रायोजक (मालिक) तुषार जोशी जो कि एनआईटी राउर केला के इंजीनियरिंग के छात्र हैं जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान कई गीतों का कंपोजीशन किया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस गीत को डॉ संगीता द्वारा लिखा गया है,गीत को मीना राणा एवं उभरते गायक हर्षित जोशी द्वारा अपने मधुरा आवाज दी गई गाने का संगीत विकेश एवं अनुज भारद्वाज (बाबा) द्वारा दिया गया ,गीत की रिकॉर्डिंग दून रिकॉर्डिंग स्टूडियो में की गई एवं इसकी वीडियोग्राफी ए वायरस दून रिकॉर्डिंग स्टूडियो देहरादून द्वारा की गई ,गीत बहुत ही कर्णप्रिय है आप सभी को बहुत पसंद आएगा इस गीत की खास बात यह है कि इसमें जितने भी कलाकार है वह रवॉई, जौनसार बावर, गढ़वाल, एवं कुमाऊं के  लोगों द्वारा बनाया गया है जो अपने आप में उत्तराखंड की एकता को प्रदर्शित करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *