मेयर का चुनाव जीतने के बाद सर्वप्रथम मलिन बस्तीवासियों को दिलाऊगी मालिकाना हक : रजनी
आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी ने ली पार्टी के पार्षद उम्मीदवारों की अहम बैठक, दिये जीत के अनेक गुरूमंत्र
संदीप शर्मा ब्यूरों चीफ मो. 7500581414
देहरादून। आम आदमी पार्टी की मेयर व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मैडम रजनी रावत ने अपना मुकाबला ना तो भाजपा प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा के साथ बताया है और ना ही अपने मुकाबले में कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल से ही बताया , बल्कि पूरे दावे के साथ कहा कि इस बार मैं आम आदमी पार्टी की ताकत के साथ चुनाव में उतरी हूं । और मेरी ही जीत मेयर की कुर्सी पर सुनिश्चत है। मैडम रजनी रावत ने यह बात यहां अपने कार्यालय में पार्टी के पार्षद पद के उम्मीदवारों के साथ ली गई चुनावी बैठक में कही उन्होने यह भी कहा की आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेयर बन कर वे सबसे पहले मलिन बस्ती के सभी लोगों को मालिकाना हक दिलायेगी रजनी ने बाद में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि 2008 में भी वह मेयर के चुनाव में जीत हासिल कर चुकी लेकिन छलकपट के चलते उन्हे कुर्सी पर अविजय कर दिया गया था। और उस समय वे चुनाव में अकेली रहने के बावजूद इतनी अधिक शक्तिशाली साबित हुई थी।इस अवसर पर उनके साथ चुनाव मीडिया प्रभारी राकेश काला, मीडिया कोर्डिनेटर रूबी हांडा आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विशाल, आशीष कुमार, मुख्य रूप से मौजूद थे।