भूस्खलन के चलतते प्रदेश में 55 मार्ग अवरूद्ध
देहरादून, । लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत आज 50 मार्ग अवरूद्ध हुये तथा 51 मार्ग कल के अवरूद्ध थे अर्थात कुल 101 अवरूद्ध मार्गो में से 46 मार्गो को आज खोल दिया गया है। शेष 55 मार्ग अवरूद्ध है, जिसमें से 0 राष्ट्रीय राजमार्ग, 09 राज्य मार्ग, 03 मुख्य जिला मार्ग, 01 अन्य जिला मार्ग एवं 42 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध है। इसके अतिरिक्त पी0एम0जी0एस0वाई0 के अन्तर्गत आज 12 मार्ग अवरूद्ध हुये तथा 65 मार्ग कल अवरूद्ध थे अर्थात कुल 77 अवरूद्ध मार्गो में से आज 20 मार्गो को खोल दिया गया है, शेष 57 अवरूद्ध मार्गो को खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है। वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्गो पर 0 मशीने, राज्य राजमार्गो पर 31 मशीने, मुख्य जिला मार्गो पर 09 मशीने, अन्य जिला मार्गो पर 06 मशीनंे, तथा ग्रामीण मार्गो पर 70 मशीने, कुल 116 मशीने कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त पी0एम0जी0एस0वाई0 के मार्गो पर 63 मशीने लगायी गयी है। राज्य के अधिकतर जनपदों में विद्युत आपूर्ति सुचारू है। जिला पिथौरागढ़ के धारचुला क्षेत्र में वर्षा के कारण मुनस्यारी ग्रामीण फीडर 19 ग्रामों में विद्युत व्यवस्था बाधित चल रही है। वर्तमान तक राज्य में कुल 129 ग्रामों में विद्युत बाधित थी। जिसमें से 110 ग्रामों की विद्युत आपूर्ति पूर्णरूप से सुचारू कर दी गई हैं। शेष 19 ग्रामों में विद्युत आपूर्ति हेतु कार्य किया जा रहा है।