समुद्री तूफान के चलते दिल्ली में बारिश के आसार, गिरेगा पारा
नई दिल्ली । समुद्री तूफान ओखी जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा दिल्ली पर भी इसका कुछ असर दिखने लगेगा। विशेषज्ञों के अनुसार यह तूफान जब गुजरात के पास पहुंचेगा तो राजस्थान, पंजाब में बारिश होगी, वहीं दिल्ली में इसकी वजह से हल्की बारिश होने की भी संभावना है। यह बारिश तूफान की तीव्रता पर भी निर्भर करेगी।
मौसम विभाग के अनुसार समुद्री तूफान ओखी का सीधे तौर पर बहुत अधिक असर दिल्ली पर नहीं पड़ेगा, लेकिन दिल्ली में इसकी वजह से ठंड कुछ बढ़ जाएगी और पांच व छह दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना भी बन गई है।
दिल्ली में शुक्रवार का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जबकि न्यूनतम तापमाान सिमट कर 8.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। अगले 24 घंटों के दौरान तापमान 26 और 8 डिग्री रहने की संभावना है। दिल्ली की हवा में नमी का स्तर अभी 32 से 94 फीसद है।
शुक्रवार को दिल्ली का सबसे ठंडा क्षेत्र नजफगढ़ रहा जहां अधिकतम तापमान महज 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं इसके बाद जाफरपुर में 22.3, मंगेशपुर में 23.3 दर्ज हुआ। लोधी रोड और आया नगर में अधिकतम तापमाान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो पांच व छह दिसंबर के आसपास ओखी का असर दिल्ली में दिखने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान के 22 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के आसार हैं।
पांच दिसंबर को तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। सात दिसंबर तक अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस ही रहने की संभावना बताई जा रही हैं।
प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली के निदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पांच दिसंबर तक समुद्री तूफान ओखी गुजरात तक पहुंचेगा। तब इसकी वजह से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। पांच दिसंबर के आसपास दिल्ली व एनसीआर में भी तूफान के असर से हल्की बूंदाबांदी की संभावना दिखाई दे रही हैं। इसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है।
कोहरे से नौ ट्रेनें रद, शुक्रवार की जगह शनिवार को रवाना होगी गरीबरथ
कोहरे से रेल यात्रियों की परेशानी फिर से बढऩे लगी है। शुक्रवार को नौ ट्रेनें निरस्त कर दी गईं। वहीं, 16 ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा। शुक्रवार को शाम 4.55 बजे रवाना होने वाली भागलपुर गरीब रथ शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे चलेगी।
दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आने वाली 40 ट्रेनें कई घंटे की देरी से पहुंची। वहीं, महानंदा एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस रवाना नहीं हुई। जोगबनी एक्सप्रेस 15 घंटे, भुसावल एक्सप्रेस दस घंटे, आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस व काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस छह-छह घंटे की देरी से रवाना हुई।