यूपी पंचायत चुनाव में उतरेगी आप, 400 प्रत्याशियों की सूची जारी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर अरविंद केजवरी की आम आदमी पार्टी पूरी कमर कस ली है. आप दिल्ली की तर्ज पर पंचायत में उतरने की रणनीति तैयार की है. शुक्रवार को लखनऊ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले ही जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।
इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ये पंचायत चुनाव फ्री बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा से जुड़े दिल्ली के केजरीवाल मॉडल के साथ किसानों, नौजवानों, शिक्षा, सड़क, पानी और बिजली के मुद्दे के साथ लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हम जिला पंचायत के 3000 क्षेत्रों में 3000 प्रचार वाहनों के जरिये प्रदेश के हर एक गांव और घर तक केजरीवाल मॉडल का प्रचार-प्रसार करेंगे और फिर घर-घर जाकर वोट मांगेगे. इस मौके पर आप ने 400 जिला पंचायत पद के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. इसमें जिला पंचायत सदस्य, प्रधान और सांसद-विधायकी का चुनाव लड़ने वाले नेता भी शामिल हैं।
आप नेता ने कहा कि ये पंचायत चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. इस पंचायत चुनाव के जरिए ही पार्टी 2022 के विधानसभा में भी जीत का रोडमैप तैयार करेगी. इस चुनाव में जो प्रत्याशी बेहतर प्रदेशन करेगा. उसे पार्टी का शीर्ष नेतृत्व आगामी विधानसभा का चुनाव भी लड़ाने के बारे में विचार करेगा।
संजय सिंह ने कहा, हमने 2017 में नगर निगम के चुनाव में किस्मत आजमाई थी. इसमें 50 सीटे हमें मिली थीं और दो चेयरमैन हमारे जीत के आए थे. तो हमें लगता है कि अब और अच्छा समर्थन मिलेगा. क्योंकि तब से अब में काफी फर्क आया है. बहुत काम पिछले 1 वर्ष में हम लोगों ने किया है. इन्हीं कामों और अपनी दिल्ली मॉडल की बदौलत हम यूपी पंचायत और विधानसभा चुनाव में उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *