मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर सीएम आवास घेराव को किया आप ने कूच

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भ्रष्टाचार को लेकर हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश पर आम आदमी पार्टी ने आज अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ सीएम आवास घेराव के लिए कूच किया। आम आदमी पार्टी की मांग थी, कि  मुख्यमंत्री पर लगे आरोप और कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच देने पर, पद की गरिमा को देखते हुए, मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए । जिस तरह से उन पर संगीन और गंभीर आरोप लगे हैं ,उसके चलते उनको इस पद पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है। अगर उनमें थोड़ी भी संवेदनशीलता है तो तुरंत इस्तीफा देकर जांच में सहयोग करें। इसी को लेकर आप कार्यकर्ता दिलाराम बाजार से मुख्यमंत्री आवास की तरफ नारे लगाते हुए कूच किया । इस दौरान  रास्ते में पुलिस ने बैरिकेड लगाकर, हाथीबड़कला के समीप आप कार्यकर्ताओं को रोका । आप कार्यकर्ता इस्तीफे की मांग पर डटे रहे , जिससे आप कार्यकर्ता और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई ।आप कार्यकर्ता  नारे लगाते हुए सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर वहीं बैठ गए । उनकी मांग थी मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे। इस दौरान आप कार्यकर्ता में नवीन प्रशाली, रविंद्र आनंद, डॉ अंसारी, उमा सिसोदिया, हिमांशु पुंडीर,त्रिलोक सजवान,योगेन्द्र चौहान, राव नसीम,कुलदीप सहदेव,दीपेंदर भंडारी,डिंपल,सुनील घांघट, समेत कई कार्यकर्ता सीएम के इस्तीफे की मांग को  लेकर ज्ञापन दिया।इस दौरान, आप प्रवक्ता नवीन प्रशाली ने कहा,जिस मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में जांच के आदेश, सीबीआई को दे दिए गए हैं उस मुख्यमंत्री को, देवभूमि के मुख्यमंत्री के पद पर, रहने का कोई अधिकार नहीं है। उनको तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और जांच में सहयोग करना चाहिए ।आप प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने कहा, उत्तराखंड में आम जनमानस अब भ्रष्टाचार को, किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेगा । जिस तरह से इस मुख्यमंत्री के खिलाफ, सीबीआई जांच की बात ,माननीय हाईकोर्ट ने कही है, तो ऐसे मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।इस दौरान आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा, पिछले चार सालों से ,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जीरो टॉलरेंस की बात करते रहे, लेकिन वह खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं । उनको उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक़ नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *