मजदूरों को आवास दिलाने के लिए सड़क पर उतरी आम आदमी पार्टी
मसूरी । पुरुकुल-मसूरी रोपवे परियोजना के लिए शिफनकोट बस्ती से हटाए गए मजदूरों को आवास दिलाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने लाइब्रेरी बाजार से मालरोड, कुलड़ी बाजार होते हुए नगर पालिका प्रांगण तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रशासन, नगर पालिका और मसूरी विधायक के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई। इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की भी खूब धज्जियां उड़ाई गईं। जुलूस और प्रदर्शन में शामिल अधिकांश कार्यकर्त्ता शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते नजर नहीं आए।जुलूस आप के मसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन परसाली के नेतृत्व में निकाला गया। इसके बाद कार्यकर्त्ताओं ने नगर पालिका प्रांगण पहुंचकर करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी तब शांत हुए, जब पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता अपने कक्ष से निकलकर प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और उन्हें बताया कि शिफनकोट को नगर पालिका ने नहीं बल्कि प्रशासन ने खाली करवाया है। बताया कि पालिका अब तक शिफनकोट से हटाए गए 35 परिवारों को आवास उपलब्ध करा चुकी है। छह परिवारों को एक-दो दिन में विस्थापित किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग शिफनकोट के मामले में राजनीति कर रहे हैं। उनसे सावधान रहने की जरूरत है। प्रदर्शन करने वालों में आप के मसूरी अध्यक्ष सुनील पंवार, महिला विंग की अध्यक्ष भावना गोस्वामी, सचिव अंकित सैनी, व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, बिल्लू आदि शामिल रहे।