प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1061 मामले सामने आए
देहरादून, । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1061 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब मरीजों की संख्या 27 हजार पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 265 मामले ऊधमसिंहनगर, 251 मामले देहरादून और 142 मामले हरिद्वार में सामने आए हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 35, चमोली में 32, चंपावत में 51, नैनीताल में 36, पौड़ी में 68, पिथौरागढ़ में 27, रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी में 82 और उत्तरकाशी में 23 संक्रमित मरीज मिले हैं। मरीजों की संख्या 27211 पहुंच चुकी है। प्रदेश में अब तक 18262 मरीज ठीक होकर घर लोट चुके हैं। वहीं, अभी भी 8500 एक्टिव केस हैं और 372 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गाइडलाइन के मुताबिक डॉक्टर कम गंभीर और बिना लक्षणों वाले मरीजों को होम आइसोलेशन (घर पर ही परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों से अलग) में रहने की सलाह दे रहे हैं। होम आइसोलेशन में रहने के दौरान भी मरीजों को लापरवाही नहीं बरतनी है और कुछ बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी है। सबसे पहले तो खुद को परिवार के सभी सदस्यों से दूरी बनाकर रहें। अलग टॉयलेट-बाथरूम वाला कमरा रखें। अपना खाने-पीने का सामान भी हो सके तो अलग ही तैयार करें। असमर्थता की स्थिति में घरवालों से डिस्पोजल सामान में खाना और पानी मांगें। उसके बाद इन सामान को अलग से डस्टबिन में रखकर डिस्पोज कर दें। गरम पानी के गरारे लेते रहें। घर में रहने के दौरान भी बुखार, खांसी, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत आदि समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए घर में पल्स ऑक्सोमीटर, थर्मामीटर और पैरासिटामोल की दवा रख लें। ऑक्सोमीटर से जांच करने पर अगर ऑक्सीजन लेवल 90 प्रतिशत से नीचे जाता है तो तुरंत जिला कोविड कंट्रोल रूम के नंबर 0135-2724506 पर संपर्क करें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीज को अस्पताल में भर्ती करने के लिए एंबुलेंस भेजी जाएगी। इसके अलावा बुखार आने पर पैरासिटामोल ले सकते हैं, लेकिन बुखार अगर अधिक हो और अन्य दिक्कतें बढ़ रही हों तो इसमें भी कोविड कंट्रोल रूम के नंबर पर कॉल कर अस्पताल जाने को तैयार हो जाएं।