उत्तराखंड के 9 जिले खतरनाक

देहरादून । कोरोना संक्रमण उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में किस कदर फैल चुका है, इसकी बानगी इस आंकड़े से मिल रही है कि राज्य के नौ पहाड़ी जिलों में मई के आधे महीने में ही जितनी जानें कोविड 19 से जा चुकी हैं, वो इस साल 15 मार्च से 30 अप्रैल के बीच हुई मौतों से भी ज्यादा हैं. पिछले साल जब उत्तराखंड में कोरोना का पहला केस आया था, तबसे डेटा जुटा रही एक निजी संस्था ने इस विश्लेषण के जरिये चेताया भी है, कारण भी बताए हैं।पहले अगर डेटा ही देख लें तो साफ पता चलता है कि 15 मार्च 2020 को उत्तराखंड में पहला कोरोना केस सामने आया था. तबसे 30 अप्रैल 2021 तक राज्य के नौ पहाड़ी जिलों में कोरोना से कुल 312 मौतें का सरकारी आंकड़ा सामने आया. लेकिन चिंताजनक तस्वीर यह है कि इन्हीं जिलों में 1 मई से 14 मई के बीच कुल मौतों की संख्या 331 रही।हालात गंभीर इसलिए हो रहे हैं कि एक तो पहाड़ी जिले और उस पर भी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक संक्रमण पहुंच चुका है. पौड़ी जिले के कुर्खयाल गांव में 141 में से 51 लोग जांच में पॉजिटिव पाए गए. इस तस्वीर से चिंता की बात तो साफ है ही, यह भी जाहिर है कि पहले ही सीमित स्वास्थ्य सेवाएं कितनी कम पड़ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *