तमंचे के साथ सेल्फी ले रहा था 8 साल का बच्चा, देखते-देखते चल गई गोली
गाजियाबाद । दिल्ली से सटे गाजियाबाद सेल्फी लेने के चक्कर में एक मासूम के जान गंवाने का मामला सामने आया है। पूरा मामला मसूरी इलाके के डासना का है, जहां एक बच्चे ने खेल खेल में एक 6 साल के बच्चे के गोली मार दी। वहीं, यह बात भी सामने आ रही है कि सिगरेट लाने से मना करने पर रिश्तेदार ने आठ वर्षीय मासूम को गोली मारी है। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Ghaziabad (UP): 8-year-old child accidentally shot himself while taking selfie with friends, admitted in a Delhi hospital. pic.twitter.com/wZBcNkXHAY
— ANI UP (@ANINewsUP) September 5, 2017
परिजनों का कहना है कि जुनैद (8) अपने भाई बहनों और पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान वह मोबाइल से सेल्फी भी ले रहा था। जुनैद और उसके दोस्तों ने पड़ोसी काले से सेल्फी लेने के लिए तमंचा मांगा।
बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने के दौरान गोली चल गयी और जुनैद को सिर में जा लगी। इसके बाद उसकी हालत नाजुक है, उसे दिल्ली के जी टी बी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी और काले नाम के व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।
वहीं, कहा जा रहा है कि सिगरेट लाने से मना करने पर रिश्तेदार ने आठ वर्षीय जूनैद को गोली मार दी। गोली मासूम की दायीं आंख में लगी। उसे संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां से हालत गंभीर होने पर उसे चिकित्सकों ने दिल्ली जीटीबी रेफर कर दिया। मौके पर जुटे लोगों ने आरोपी को दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया है। इस संबंध में मासूम के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के बाद एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य व सीओ सदर आतिश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
थाना प्रभारी मसूरी सतेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि डासना स्थित दूधिया पीपल के पास ताज मोहम्मद किराये के कमरे में परिवार के साथ रहता है और मजदूरी करता है। सोमवार दोपहर उसका आठ वर्षीय बेटा जुनैद, बहन मुस्कान व पड़ोस के बच्चे रिमसा के साथ घर के बाहर खेल रहा था।
परिजनों का आरोप है कि इस दौरान पड़ोस में रहने वाला रिश्तेदार शादाब उर्फ काले अपने साथियों के साथ खड़ा था। वह फल विक्रेता है। काले ने जुनैद से सिगरेट लाने के लिए कहा। जुनैद ने सिगरेट लाने से मना किया तो काले ने उसे गोली मार दी। गोली उसकी दायीं आंख में लगी और वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा।
पड़ोसियों ने उसे संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि बच्चे की एक आंख की रोशनी चली गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लोगों में सेल्फी लेते समय गोली चलने की चर्चा
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है कि जिस समय तमंचे से गोली चली उस समय काले तमंचा हाथ में लेकर मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहा था। इस दौरान अचानक गोली चल गई और जुनैद को जा लगी। क्षेत्र में भी इसी तरह की चर्चाएं हैं।
वहीं, सोओ सदर आतिश कुमार का कहना है कि सेल्फी के दौरान गोली चलने वाली बात संज्ञान में आई है। फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।