जानलेवा स्वाइन फ्लू, दिल्ली में 10 दिनों में आठ मरीजों की मौत
नई दिल्ली । डेंगू व चिकनगुनिया के मुकाबले स्वाइन फ्लू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यह बीमारी जानलेवा साबित होने लगी है। इस वजह से स्वाइन फ्लू के कारण मृतकों की संख्या बढ रही है।
पिछले 10 दिनों में इस बीमारी के चलते दिल्ली के तीन बड़े अस्पतालों में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा आरएमएल अस्पताल में स्वाइन फ्लू के तीन संदेहास्पद मरीजों की मौत का मामला भी सामने आया है। इस तरह पिछले 10 दिनों में 11 मरीजों की मौत हुई है।
स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ रही है, लेकिन बीमारी से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अब तक कोई खास कदम नहीं उठाए गए हैं।
केंद्र सरकार के बड़े अस्पतालों को छोड़ किसी अन्य अस्पतालों में अब तक आइसोलेशन वार्ड भी नहीं बना है। जबकि मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में इस साल स्वाइन फ्लू के अब तक 686 मामले सामने आ चुके हैं।
सफदरजंग अस्पताल में स्वाइन फ्लू के 18 मामलों की पुष्टि हुई है। इस अस्पताल में अगस्त में पांच लोगों की मौत हो गई जिसमें तीन महिलाएं, एक युवक व दो वर्षीय बच्चा शामिल है। यह बच्चा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था।
मृतकों में दो दिल्ली, दो उत्तर प्रदेश व एक उत्तराखंड का मरीज शामिल है। दिल्ली में कापसहेडा के रहने वाले 24 वर्षीय युवक व पुरानी दिल्ली की रहने वाली 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जबकि उत्तर प्रदेश के मेरठ की 22 वर्षीय महिला व हल्द्वानी की 55 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई।
इसके अलावा एम्स में स्वाइन फ्लू से दो व आरएमएल में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की 15 वर्षीय लड़की की की मौत हुई है। इसके अलावा आरएमएल अस्पताल में स्वाइन फ्लू के तीन संदेहास्पद मरीजों की मौत हुई है। इसमें से एक दिल्ली के कापसहेडा का 40 वर्षीय व्यक्ति, उत्तर प्रदेश के मेरठ की 28 वर्षीय युवती व राजस्थान का रहने वाला एक 30 वर्षीय युवक शामिल है।
उनकी जांच रिर्पोट अभी अस्पताल को नहीं मिली है। इससे पहले आरएमएल में स्वाइन फ्लू से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया था।
दिल्ली के स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय का कहना है कि अब तक स्वाइन फ्लू से दिल्ली के रहने वाले दो ही मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा एम्स ने तीन मरीजों की मौत होने की सूचना दी है। विभाग ने स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि के लिए कमेटी गठित की है। कमेटी एम्स की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी।