दिल्ली में बड़ा हादसा, तंदूर जलाकर सोए छह युवकों की दम घुटने से मौत

नई दिल्ली । कैंट इलाके में शादी समारोह में कैटरिंग सर्विस देने आए छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। इनकी पहचान उत्तराखंड के रूद्रपुर निवासी अमित, पंकज, अनिल, उप्र के गोरखपुर के अवधपाल व दीपचंद, नेपाल निवासी कमल के रूप में हुई है। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है।

दिल्ली कैंट के केंद्रीय विद्यालय नंबर चार में सोमवार को शादी समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें गुरुप्रीत कैटरिंग सर्विस को खाना बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। यहां पर सोमवार व बुधवार को शादी समारोह का आयोजन होना तय था।

सोमवार देर रात शादी खत्म होने के चलते कैटरिंग सर्विस देने वाले कर्मचारी बुधवार के समारोह में भाग लेने के लिए रुक गए। कई लोग पंडाल में ही सो गए, लेकिन अमित, पंकज, अनिल, कमल, अवधपाल व दीपचंद कैटरिंग के सामान को लाने व ले जाने वाले कंटेनर में सोने के लिए चले गए।

ठंड से बचने के लिए जिस तंदूर में रोटी बनाई थी, उसे भी कंटेनर में रख दिया। मंगलवार को जब कैटरिंग सर्विस देने वाले कर्मचारी बुधवार की शादी की तैयारियों में जुटे थे तो उन्हें लगा कि कुछ सदस्य यहां दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके बाद उन लोगों की खोजबीन शुरू हुई।

बंद कंटेनर देख एक ने साथियों को सूचना दी। लोगों ने कंटेनर का गेट तोड़ा तो सभी लोग बेसुध पड़े थे। उनके मुंह पर पानी के छींटे मारे गए, लेकिन किसी के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

पुलिस सभी को लेकर हरि नगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंची जहां पंकज, कमल, अमित व अनिल को मृत घोषित कर दिया वहीं, अवधपाल व दीपचंद का उपचार शुरू कर दिया गया।

मंगलवार शाम चार बजे दोनों ने दम तोड़ दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सभी की मौत दम घुटने से हुई है। कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस की ज्यादा मात्रा के कारण मौत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *