ब्रिटिश नागरिक के लैपटॉप में मिली 15-20 बच्चों की आपत्तिजनक तस्वीरें
नई दिल्ली । दक्षिणी दिल्ली स्थित दृष्टिहीन बच्चों के एक स्कूल के छात्रावास में तीन छात्रों के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आने के बाद अब कुछ और राज भी खुल रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ब्रिटिश नागरिक मरे डेनिस वार्ड (54) के मोबाइल फोन में आपत्तिजनक मैसेज और फोटो मिले हैं।
Objectionable messages and photos also found in phone of the British National. Laptop & phone taken by cyber cell for further probe. #Delhi
— ANI (@ANI) September 5, 2017
इसके बाद आरोपी का मोबाइल फोन और लैपटॉप दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का मानें तो आरोपी के लैपटॉप में 15-20 बच्चों की आपत्तिजनक फोटो मिली हैं।
Police found objectionable photos of 15-20 children from laptop of British National, who was arrested on charges of sodomy yesterday #Delhi
— ANI (@ANI) September 5, 2017
गौरतलब है कि रविवार को शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ब्रिटिश नागरिक मरे डेनिस वार्ड के खिलाफ कुकर्म व पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है।
पुलिस ने घटना की जानकारी विदेश मंत्रालय व ब्रिटिश दूतावास को दे दी है। दक्षिणी जिले के डीसीपी ईश्वर सिंह के अनुसार, जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी पीडोफिलिया बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी के शिकार लोग यौन कुंठा से ग्रसित होते हैं। पिछले 9 साल में स्कूल को वह लाखों रुपये दान में दे चुका है।
रविवार दोपहर 12 बजे स्कूल के कर्मचारी ने पुलिस को फोन कर इसकी शिकायत की। पीड़ित बच्चों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपी मरे डेनिस वार्ड को वसंत एंक्लेव से गिरफ्तार कर लिया।
मूलरूप से हेनली कॉटेज, ग्लूसेस्टरशायर, यूनाइटेड किंग्डम (यूके) का रहने वाला मरे डेनिस वसंत एंक्लेव में किराये के मकान में रहता था। उसकी पत्नी व तीन बच्चे यूके में ही रहते हैं। वह स्कूल में अक्सर जाता रहता था। 2 सितंबर को दोपहर तीन बजे वह स्कूल गया था।
वहां पहली मंजिल पर स्थित छात्रवास में तीन दृष्टिहीन बच्चों के साथ उसने कुकर्म किया। पीड़ित बच्चों की उम्र 10-13 साल के बीच है। सभी दिल्ली के रहने वाले हैं और पांचवीं-छठी के छात्र हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था।
इसी वर्ष फरवरी में लकवा मारने से उसके कुछ अंगों ने काम करना बंद कर दिया। इस कारण अप्रैल में नौकरी से निकाल दिया था। पुलिस ने आरोपी के घर से उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किया है। पासवर्ड नहीं बताने के कारण अभी मोबाइल व लैपटॉप की जांच नहीं हो पाई है।
पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब्त कर ली है। फुटेज में आरोपी की तस्वीर कैद है। पुलिस को शक है कि उसने पहले भी कुछ बच्चों के साथ ऐसी घटना को अंजाम दिया होगा।