49568 सिपाही भर्ती: अगले महीने में प्रदेश के कई सेंटरों पर शुरू होगी ट्रेनिंग

उत्तरप्रदेश। पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49568 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग तीन चरणों में कराई जाएगी। पहले चरण में लगभग 14 हजार अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग अगले महीने शुरू हो जाएगी। कोरोना संकट के कारण यह ट्रेनिंग प्रदेश के सेंटरों पर ही कराई जाएगी। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ट्रेनिंग शुरू कराने में लॉकडाउन के कारण थोड़ी देरी हो गई। चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होने में भी देरी हो गई। मेडिकल टेस्ट के बाद ही अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग पर भेजा जाता है। चयनित 49568 अभ्यर्थियों में से 31568 नागरिक पुलिस के हैं, जबकि 18000 सिपाही पीएसी के लिए चयनित किए गए हैं। नागरिक पुलिस में सिपाहियों के कुल पदों में से 5966 पदों पर महिला सिपाहियों का चयन किया गया है।भर्ती बोर्ड ने शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की जांच, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद दो मार्च 2020 को अंतिम चयन परिणाम घोषित किया था। इसका विज्ञापन अक्टूबर 2018 में जारी किया गया था, जिसमें करीब 23 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27-28 जनवरी 2019 को कराई गई थी और उसका परिणाम नवंबर 2019 को जारी किया गया था। पिछली भर्ती के 41520 सिपाहियों की ट्रेनिंग अभी हाल ही में पूरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *