प्रदेश में 47 नए कोरोना संक्रमित मिले, दो की मौत
देहरादून, । प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर दो कोरोना मरीजों की मौत हुई और 47 संक्रमित मामले मिले हैं। छह जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। कुल संक्रमितों की संख्या 96478 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 9143 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि सात जिलों में मात्र 47 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 12 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए।हरिद्वार जिले में 12, नैनीताल में 11, पिथौरागढ़ में पांच, ऊधमसिंह नगर में पांच, पौड़ी में एक, चंपावत जिले में एक संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिले में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है। प्रदेश में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें दून मेडिकल कालेज में दो मरीजों ने इजाज के दौरान दम तोड़ा है। अब तक 1664 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। 50 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। प्रदेश में कुल 92519 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने से रिकवरी दर 95.90 प्रतिशत हो गई है। जबकि सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 4.42 प्रतिशत है। वर्तमान में 937 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।