उत्तराखंड में 4368 नए कोरोना संक्रमित मिले, 44 की मौत

देहरादून, । उत्तराखंड में रविवार को 4368 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 44 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 151801 पहुंच गई है। इन मौतों को मिलाकर अब तक 2146 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को 1748 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर 110664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।संक्रमित मामले तेजी से बढ़ने के कारण सक्रिय मामले 35864 पहुंच गए हैं। रविवार को देहरादून जिले में 1670, हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, ऊधमसिंह नगर में 200, चंपावत में 100, पौड़ी में 390, उत्तरकाशी में 49, टिहरी में 110, अल्मोड़ा में 42, पिथौरागढ़ में 72, चमोली में 43, रुद्रप्रयाग में 64, बागेश्वर जिले में 46 संक्रमित मामले मिले हैं। कोटद्वार शहर के निकटवर्ती भाबर और पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों का करोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। रविवार को एम्स ऋषिकेश से आई कोरोना रिपोर्ट में कोटद्वार क्षेत्र के 106 लोगों समेत निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों के 144 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। एक दिन में सौ से अधिक कोरोना संक्रमित लोगों के आने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने एक ही परिवार के कई लोगों के संक्रमित होने पर क्षेत्र में चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर यहां की आठ गलियों को सील कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *