आईटीबीपी बस की ब्रेक फेल होने से खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस सवार थे 41 जवान

देहरादून। मसूरी से कैंपटी की ओर जा रही आईटीबीपी की बस के गुरुवार दोपहर छतरी बैंड पर अचानक ब्रेक फेल हो गए। गनीमत रही कि बस पास के रेस्टोरेंट में टकराने के बाद रुक गई व बस का एक हिस्सा पहाड़ी से लटक गया। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रेस्टोरेंट नहीं होता तो बस सीधे खाई में गिर जाती। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र असवाल ने बताया आईटीबीपी के जवान कैंपटी की ओर जा रहे थे इस दौरान बस में लगभग 41 जवान सवार थे। छतरी बैंड के पास अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। बस एक रेस्टोरेंट से टकराने के बाद बस का एक हिस्सा पहाड़ी पर लटक गया।वहीं पीछे क हिस्सा सड़क पर ही अटक गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया कि रेस्टोरेंट वालों का जो नुकसान हुआ है उनकी भरपाई की जाएगी। घटना में किसी भी तरह की जनहानि को नुकसान नहीं पहुंचा।इस दौरान मौके मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल भी पहुंचे व आईटीबीपी से रेस्टोरेंट में हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कही। बताया गया कि बस में सवार जवान अपने प्रशिक्षण के लिए संतुला देवी मंदिर क्षेत्र में जा रहे थे। बस के दुर्घटना होने की सूचना पर आईटीबीपी के अधिकारी व अन्य जवान मौके पर पहुंचे और बस को निकाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *