युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समेत 40 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा
देहरादून । भाजपा सांसदों को घेरने के अभियान के तहतयुवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह का जुलूस की शक्ल में घेराव करने पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें सांसद के आवास से कुछ दूरी पर रोक लिया। इससे नाराज कार्यकत्र्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। इसके बाद कार्यकर्त्ता वहीं धरने पर बैठ गए। मामले में कोतवाली पुलिस ने 11 नामजद समेत 40 के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी व प्रदेश महासचिव संदीप चमोली प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और कोरोना काल में किसी की मदद के लिए आगे न आने का आरोप मढ़ते हुए बुधवार को टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह के आवास का घेराव करने निकले। राजपुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय से 40-50 की संख्या में नारेबाजी करते कार्यकर्त्ता सालावाला पुल पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। यहां कार्यकर्त्ताओं ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी को लेकर अनियोजित ढंग से लॉकडाउन किया गया। जिससे देश में बेरोजगारी बढ़ी है। उत्तराखंड में तो बेरोजगारी दर अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत अधिक है। जिसके समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।शहर कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि कार्यकर्त्ताओं ने बिना अनुमति जुलूस निकाला और इस दौरान शारीरिक दूरी के नियम की भी अनदेखी की गई। मामले में जिलाध्यक्ष समेत महानगर अध्यक्ष गौतम सोनकर, प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव जितेंद्र नेगी, आयुष सेमवाल, संदीप चैधरी, आशीष सक्सेना, अमनदीप सिंह बत्र, अविनाश त्रिपाठी, लकी राणा व राहुल थापा समेत 40 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।