4 बरस के बाद बना रहे रोड़मैप
देहरादून, । प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, समाज कल्याण, आयुष, आयुष शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अर्ध सैनिक कल्याण, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में कोटद्वार स्थित कण्वाश्रम क्षेत्र को उसके पौराणिक स्वरूप को दर्शाते हुए विश्व स्तरीय पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने टूरिज्म इन्फ्रास्ट्रक्चर, एडीबी तथा लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कण्वाश्रम क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु संयुक्त रूप से भौतिक सर्वे करने के निर्देश दिये, जिसके तहत सर्कित क्षेत्र में निर्मित किये जाने वाले पिकनिक स्पाॅट्स, नौकायन हेतु झील निर्माण, ट्रैकिंग मार्ग, टूरिस्ट हट, भविष्य में म्यूजियम निर्माण, स्टेच्यू, दुकानें, शौचालय, प्रवेश द्वारा आदि निर्मित किये जाने वाले स्पाट्स के सभी स्थितियों का डिजाइन तथा लेआउट मैप सहित निर्मित करें जिससे प्रत्येक निर्मित किऐ जाने वाले स्पाट्स की स्थिति निर्धारित हो सके तथा सभी स्पाट्स को पिलर एवं चूने द्वारा सांकेतिक रूप में दर्शाने के निर्देश दिये।