35 लाख रुपए और दो किलो सोना घूस में देने वाला आईएएस अधिकारी गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार में वरिष्ठ आईएएस और उच्च शिक्षा विभाग में तैनात प्रमुख सचिव बाबूलाल अग्रवाल को घूस देने के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया और रिमांड पर भेज दिया है। बाबूलाल अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने खुद के ऊपर चल रहे एक भ्रष्टाचार के आरोप और मामले को खत्म करने के लिए पीएमओ कार्यालय में दो लोगों को 35 लाख रुपए और दो किलो सोना बतौर घूस देने की पेशकश की थी। दिल्ली की सीबीआई अदालत ने बाबूलाल अग्रवाल को सीबीआई हिरासत में भेज दिया है।
आईएएस अधिकारी बाबूलाल अग्रवाल के अलावा उनकी पत्नी के भाई आनंद अग्रवाल और एक अन्य व्यक्ति भगवान सिंह को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इन सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने भी बाबूलाल अग्रवाल को निलंबित करने की घोषणा की है।
आपको बताते चले कि आईएएस अधिकारी बाबूलाल अग्रवाल के खिलाफ वर्ष 2010 में आयकर विभाग ने छापा मारकर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। बाबूलाल अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी संपत्ति छुपाने के लिए 200 से अधिक ग्रामीणों की बिना जानकारी के बैंकों में खाते खुलवाए हैं और उनके खातों में पैसा जमा किया।
इस मामले में राज्य सरकार ने बाबूलाल अग्रवाल को पहले ही निलंबित कर दिया था, पर बाद में यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया और अदालत के आदेश पर बाबूलाल अग्रवाल की फिर से नियुक्ति भी कर दी गई है।
Source: hindi.oneindia.com