31523 का रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद सेंसेक्स लुढ़का, महज 7 अंकों की तेजी पर बंद हुआ

मुंबई: आज कारोबार में 31523 का रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद सेंसेक्स ने नीचे का रुख करना शुरू किया और महज 7 अंकों की तेजी पर बंद हुआ. सेंसेक्स 31290 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 4 अंकों की गिरावट के साथ 9630 के स्तर पर बंद हुआ.

आज के कारोबार में बैंकिंग और ऑटो के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. निफ्टी में बैंक इंडेक्स 0.8 फीसदी तक के रिकॉर्ड स्तर तक उछला. आज शुरुआती कारोबार तेजी पर होता देखा जा रहा था. सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में ही 100 अंकों की तेजी दिखाई और निफ्टी 9650 के स्तर के पार कारोबार करता देखा गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में निफ्टी में 1.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. आज की तेजी को भी शामिल कर लें तो इस शेयर में पिछले एक महीने में 10 फीसदी से अधिक की तेजी रही.

इसके बाद करीब 10 बजे सेंसेक्स 121 अंकों की तेजी के 31404 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया, निफ्टी 32 अंक तेजी के साथ 9665 के स्तर पर कारोबार करता देखा जा रहा था. बीएसई मिडकैप में 75 अंकों की तेजी दर्ज की गई. टाटा मोटर्स डीवीआर, अंबुजा सीमेंट्स, यस बैंक और ऑरबिन्दो फार्मा निफ्टी में 1 से 1.2 फीसदी की तेजी के बीच कारोबार करते देखे गए. गेल इंडिया समेत हिन्दुस्तान यूनिलीवर और ल्यूपिन के स्टॉक्स भी गिरावट दर्ज की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *