दिल्ली में कोरोना वायरस के 2385 नए मामले, 60 की मौत, 6 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2385 और मरीजों की पुष्टि हुई तथा 60 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि राजधानी में कोविड-19 के कुल मामले 6 लाख के पार चले गए हैं, जबकि मृतक संख्या 9934 पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि 71,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है और संक्रमित होने की दर 3.33 प्रतिशत है। बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 71,679 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें 31,724 आरटी-पीसीआर जांचें शामिल हैं। शहर में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 18,676 हो गई है जो एक दिन पहले 18,753 थी। बुलेटिन के मुताबिक, कुल मामले 6,03,535 पहुंच गए हैं। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 रोगियों की संख्या बीते 15 दिन के दौरान 50 प्रतिशत कम होकर 11,541 रह गई है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को ऐसे क्षेत्रों की संख्या 6,460 थी, जो गुरुवार को 6,430 पर आ गई। दिल्ली में 28 अक्टूबर के बाद कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई थी जब एक दिन में संक्रमण के 5,673 नए मामले सामने आए थे। वहीं आठ नवंबर को 7,745 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए। इस दौरान दिल्ली में संक्रमण के कुल 74,000 नए मामले सामने आए थे। 11 नवंबर को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 8,593 मामले सामने आए थे।दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,575 नए सामने आए, जो तीन महीने में सबसे कम हैं। राजधानी में संक्रमण दर गिरकर 3 प्रतिशत से कम रह गई है।